फ़ोरम को अब डुओलिंगो की वेबसाइट से हटा दिया गया है जिसकी वजह से अब आप फ़ोरम पर वाक्य चर्चा के अलावा कोई भी चर्चा या पोस्ट नहीं देख पाएँगे। ये बदलाव 22 मार्च 2022 से लागू हैं।
डुओलिंगो फ़ोरम क्या था?
फ़ोरम एक ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म था जहाँ भाषा के नेटिव स्पीकर और भाषा सीखने वाले लोग आपस में भाषा से जुड़े सुझाव बाँट सकते थे, भाषा सीखने के सबसे अच्छे तरीकों के बारे में बातचीत कर सकते थे और एक दूसरे को सीखने-सिखाने में मदद कर सकते थे।
कौन-कौन से फ़ोरम हटाए गए?
वाक्य चर्चा को छोड़कर डुओलिंगो फ़ोरम के सभी पेज हटा दिए गए और उन्हें एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।
फ़ोरम कब हटाए गए?
सभी फ़ोरम 22 मार्च, 2022 को बंद कर दिए गए। अब आप फ़ोरम में नए पोस्ट या कमेंट ना ही देख पाएँगे और ना कर पाएँगे।
फ़ोरम के मौजूदा पोस्ट और कमेन्ट का क्या हुआ?
फ़ोरम के सभी मौजूदा पोस्ट और कमेन्ट 22 मार्च, 2022 को फ़ोरम के बंद होने की वजह से अब देखे नहीं जा सकते हैं।
मैं अपने पसंदीदा फ़ोरम पोस्ट के विषयों को कैसे सुरक्षित रखूँ?
आप अपने पुराने पोस्ट और उससे जुड़े डेटा 1 मई तक डुओलिंगो डेटा वॉल्ट के ज़रिए डाउनलोड कर सकते हैं। नोट: 1 मई, 2022 के बाद फ़ोरम के डेटा को हटा दिया जाएगा।
वाक्य चर्चाओं का क्या होगा?
वाक्य चर्चाएँ अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इन्हें सिर्फ़ पढ़ा जा सकता है लेकिन इनमें कोई बदलाव नहीं किए जा सकते हैं। पहले, एंड्रॉइड और वेब के यूज़र वाक्य चर्चाओं में भाग ले सकते थे लेकिन अब इन चर्चाओं को सभी प्लैटफ़ॉर्म के यूज़र सिर्फ़ पढ़ सकते हैं। हमारी सलाह है कि आप अनुवादों और अभ्यासों को रिपोर्ट करना जारी रखें। रिपोर्ट करने के लिए झंडे के आइकन पर टैप करें। ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँदेखें। हमारी टीम ऐसे रिपोर्ट की जाँच करती है और हम आपके मदद की सराहना करते हैं।
अगर मुझे किसी बग की रिपोर्ट करनी हो या मदद की जरूरत पड़े, तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपको लगता है कि डुओलिंगो ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, तो एक बग रिपोर्ट सबमिट करें। हम हर बग रिपोर्ट का जवाब नहीं दे पाते हैं लेकिन हमारे डेवलपर आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बग की जाँच और देखरेख करते रहते हैं। आम सहायता के लिए हमारे सहायता केंद्रपर जाएँ और आम सवालों से जुड़े लेख पढ़कर जवाब पाएँ।
डुओलिंगो के फ़ैन्स से कहाँ मिल सकते हैं और डुओलिंगो कम्यूनिटी को कैसे ढूँढें?
भाषा सीखनेवालों के लिए एकअनाधिकारिक डुओलिंगो डिसकॉर्ड सर्वर मौजूद है जहाँ आप चैट और प्रैक्टिस कर सकते हैं। हमारे फ़ोरम का इस्तेमाल करने वाले कई लोग और मॉडरेटर इसके सदस्य हैं। यह मुफ़्त है और इससे कोई भी जुड़ सकता है।
अगर आप हमारे सबसे नए अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे न्यूज़लेटर का सब्स्क्रिप्शन लेना और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फ़ॉलो करना ना भूलें: Twitter, Facebook, Tiktok।