क्या Plus सब्सक्रिप्शन ख़रीदने पर कोई टैक्स और/या शुल्क लागू है?

टैक्स

आपके डुओलिंगो Plus सब्सक्रिप्शन की ख़रीदारी पर, आपके रहने की जगह पर लागू टैक्स कानूनों के मुताबिक टैक्स जोड़ा जा सकता है। ख़रीदारी पूरी करने के बाद आपकी रसीद पर टैक्स की जानकारी दी जाएगी। अगर आपका डुओलिंगो Plus सब्सक्रिप्शन रिफ़ंड किया जाता है, तो सभी लागू टैक्स भी वापस कर दिए जाएँगे।

 

अतिरिक्त शुल्क

Google Play और Apple: अगर आप मोबाइल ऐप, Google Play और Apple के ज़रिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो कृपया करेंसी एक्स्चेंज की दरों, शुल्क या टैक्स के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए उनसे संपर्क करें।

वेब: अगर आप हमारी वेबसाइट से डुओलिंगो Plus सब्सक्रिप्शन ख़रीदते हैं, तो आपकी क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक आपसे करेंसी एक्स्चेंज शुल्क ले सकता है। चूँकि करेंसी एक्स्चेंज दरों में रोज़ाना बदलाव होते रहते हैं, इसलिए रिफ़ंड प्रोसेस होने पर, दर अलग हो सकती है।

एक्स्चेंज की दरों या शुल्क के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए कृपया अपने बैंक से संपर्क करें।