दैनिक लक्ष्य कैसे चुनें?

डुओलिंगो अकाउंट बनाते समय आप अपना दैनिक लक्ष्य चुन सकते हैं। दैनिक लक्ष्य चुनने से आपको भाषा सीखने के दौरान प्रेरणा मिलती रहती है। ये लक्ष्य आसान (10 पॉइंट्स) से लेकर ज़बरदस्त (50 पॉइंट्स) तक हो सकते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

  • आसान = 10 पॉइंट्स
  • साधारण = 20 पॉइंट्स
  • गंभीर = 30 पॉइंट्स
  • ज़बरदस्त = 50 पॉइंट्स 

आप अपना दैनिक लक्ष्य कभी भी बदल सकते हैं! डेस्कटॉप वेब के ज़रिए अपना दैनिक लक्ष्य बदलने के लिए यहाँ क्लिक करें। अगर आपके पास Android/iOS ऐप है, तो कृपया इन निर्देशों का पालन करें:

  1. प्रोफ़ाइल टैब (चेहरे का निशान) पर टैप करें
  2. सेटिंग/गियर के निशान पर टैप करें
  3. स्क्रोल करके 'दैनिक लक्ष्य बदलें' पर टैप करें
  4. ज़रूरी बदलाव करें, फिर 'सेव करें' पर टैप करें