सुझावी टेक्स्ट कैसे बंद करें?

क्या आप डुओलिंगो पर प्रैक्टिस करने के दौरान सुझावी टेक्स्ट बंद करना चाहते हैं? आप अपने डिवाइस की कीबोर्ड सेटिंग्स में जाकर 'शब्दों में सुधार' (ऑटो करेक्ट) और सुझावी टेक्स्ट को बंद कर सकते हैं।


Android पर:

  1. अपने डिवाइस की सेटिंग्स खोलें।
  2. नीचे तक स्क्रोल करें और 'सिस्टम' चुनें, फिर भाषा और इनपुट पर टैप करें। (नोट: हो सकता है कि 'भाषा और इनपुट' का विकल्प मुख्य सेटिंग्स पेज पर ही दिखाई दे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से Android वर्ज़न या कस्टम UI का इस्तेमाल करते हैं)
  3.  उसके बाद वर्चुअल कीबोर्ड पर टैप करें।
  4. लिस्ट में Gboard (या अपना एक्टिव कीबोर्ड) चुनें। इससे आप कीबोर्ड सेटिंग्स में पहुँच जाएँगे।
  5. लेख सुधार पर टैप करें।
  6. अब इस फ़ीचर को बंद करने के लिए, 'अगले शब्द का सुझाव' (या सुझावी टेक्स्ट) पर टैप करें।


iOS पर:

  1. अपने iOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ खोलें।
  2. सामान्य पर टैप करें।
  3. कीबोर्ड पर टैप करें।
  4. सुझाव के विकल्प पर टैप करके बंद करें।


कुछ कोर्स में आपको अपने कीबोर्ड के ऊपर सुझाव पट्टी दिखाई देगी। इसे बंद करने के लिए, प्रोफ़ाइल टैब पर टैप करें, फिर सेटिंग (ऊपर दाईं ओर) में जाकर 'सुझाव पट्टी' पर टैप करें।


नोट: सुझावी टेक्स्ट बंद करने पर भी iPhone पर आपको गलत स्पेलिंग के लिए सही सुझाव दिखाई दे सकते हैं। सुझाव को स्वीकार करने के लिए, स्पेस या विराम चिह्न डालें या रिटर्न पर टैप करें। सुझाव को अस्वीकार करने के लिए, "x" पर टैप करें। अगर आप एक ही सुझाव को कई बार अस्वीकार कर देते हैं, तो iPhone वह शब्द आपको सुझाव के तौर पर दिखाना बंद कर देगा।