डेटा प्राइवेसी और डुओलिंगो: डुओलिंगो डेटा वॉल्ट में आपका स्वागत है

डुओलिंगो डेटा वॉल्ट एक नया पोर्टल है जहाँ आप अपना सारा डेटा मैनेज कर सकते हैं। डेटा वॉल्ट में आप अपना सारा डेटा देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं, उसे हटाने और प्रोफ़ाइल मिटाने की माँग कर सकते हैं। डेटा वॉल्ट से आपको अपने पर्सनल डेटा पर और ज़्यादा नियंत्रण मिलता है।

डुओलिंगो किस तरह का डेटा इकट्ठा करता है और हम उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

1. पढ़ाई और सीखने से जुड़ा डेटा

डुओलिंगो जो जरूरी डेटा इकट्ठा करता है वह सीधे पढ़ाई और सीखने से जुड़ा है। हम यह डेटा इकट्ठा करते हैं कि हमारे यूज़र कौन-सी भाषाएँ सीख रहे हैं, उन्होंने कौन से स्किल्स और पाठ पूरे किए हैं और शब्दों पर उनकी महारत कैसी है। इसमें यह डेटा भी शामिल है कि कोई डुओलिंगो का इस्तेमाल कब करता है, कितने पाठ पूरे करता है और ऐप में क्या ख़रीदता है।

हमारी रिसर्च टीम इस डेटा को इकट्ठा करके, कोर्स और हमारे सिखाने के तरीके सुधारने के लिए इसका इस्तेमाल करती है।

2. ऐप का प्रदर्शन

हम ऐसे डेटा भी इकट्ठा करते हैं, जिसे हम ऐप का प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकें, जैसे कि आप कौन सा डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, आपके सिस्टम सॉफ़्टवेयर और डुओलिंगो ऐप का वर्जन क्या है।

इस तरह के डेटा का इस्तेमाल, क्रैश और बग की रिपोर्टिंग करने और उन्हें सुधारने के लिए और आपके लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, जब हम ऐप के नए अपडेट पर काम कर रहे होते हैं, तो इस डेटा का इस्तेमाल हम किसी भी तरह के क्रैश पर नज़र रखने और रिलीज़ से पहले किसी भी तरह की ख़राबी को दूर करने के लिए करते हैं।

3. विज्ञापन

विज्ञापनों के लिए हम बाहरी कंपनियों के साथ काम करते हैं जो अपने विज्ञापन डुओलिंगो पर दिखाती हैं। डुओलिंगो तय नहीं करता है कि ऐप में आपको कौन से विज्ञापन दिखेंगे। ये बाहरी कंपनियों (जैसे Google, Unity और Facebook) द्वारा चुने जाते हैं। उनके डेटा गोपनीयता नियंत्रणों पर जाकर आप देख सकते हैं और नियंत्रित कर सकते हैं कि इन विज्ञापन कंपनियों की पहुँच किस तरह के डेटा तक है। Google | Facebook

ये विज्ञापन सभी तक मुफ़्त शिक्षा को पहुँचाने के डुओलिंगो के मिशन को बढ़ावा देते हैं।

4. हम क्या नहीं करते हैं

हम आपकी निजी जानकारी बाहरी कंपनियों को नहीं बेचते हैं। हम आपके मोबाइल डिवाइस पर माइक की अनुमति का इस्तेमाल हमारे कोर्स में बोलने के अभ्यासों के अलावा किसी चीज़ के लिए नहीं करते हैं। अगर आपको ऐसा लगे कि डुओलिंगो पर आपको उन चीज़ों के विज्ञापन दिख रहे हैं जिन्हें आपने सर्च किया है, तो वह इसलिए कि हमारे बाहरी विज्ञापन सेवा साझेदार, जैसे Google और Facebook, डुओलिंगो के बाहर, आपके बारे में ऐसी जानकारी जमा करते हैं।

 

हमारी प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

शायद आप यह भी जानना चाहें:

हम अपनी निजी जानकारी तक कैसे पहुँच सकते हैं?

हम अपनी प्रोफ़ाइल और हमारा डेटा कैसे हटा सकते हैं?