वेब पर:
डेस्कटॉप वेब के जरिये अपना डुओलिंगो पासवर्ड बदलने के लिए डुओलिंगो वेबसाइट के पासवर्ड सेटिंग पन्ने पर जायें। अपना वर्तमान पासवर्ड डालें और फिर नया पासवर्ड जो आप बनाना चाहें। एक अलग पासवर्ड चुनें जो आप अभी किसी और वेबसाइट या सेवाओं पर इस्तेमाल ना कर रहे हों। नया पासवर्ड लिखने के बाद "बदलाव करें" बटन पर दबाना ना भूलें।
एंड्रॉइड और iOS ऐप पर:
मोबाइल ऐप के जरिये अपना डुओलिंगो पासवर्ड बदलने के लिए प्रोफाइल टैब पर दबाएं (नीचे की तरफ) और फिर सेटिंग पर दबाएं (ऊपर की तरफ)। यदि आप पासवर्ड पर दबाते हैं तो आपको अपने वर्तमान और नए पासवर्ड की पुष्टि के लिए एक नए स्क्रीन पर ले जाया जाएगा।
डुओलिंगो, विद्यालयों के लिये डुओलिंगो, और Tinycards की प्रोफ़ाइल एक ही हैं, और इन सब में एक ही आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल होते हैं।
अगर आप अपना वर्तमान पासवर्ड भूल गये हैं तो इन निर्देशों का पालन करें।