डुओलिंगो पर आप जिसको चाहें फ़ॉलो कर सकते हैं और अपने दोस्तों को डुओलिंगो से जुड़ने के लिए इनवाइट भेज सकते हैं।* आप जिनको फ़ॉलो करते हैं वे आपकी फ्रेंड लिस्ट में दिखाई देते हैं, और आप उनके साथ अपने पॉइंट्स की तुलना कर सकते हैं। वेब पर, आप होमपेज पर अपनी फ़्रेंड लिस्ट देख सकते हैं।
नोट: यह फ़्रेंड लिस्ट लीडरबोर्ड में दिखने वाली फ़्रेंड लिस्ट से अलग है जहाँ आप डुओलिंगो पर सीखनेवाले दूसरे लोगों के साथ पॉइंट्स के साप्ताहिक मुकाबलों में हिस्सा लेते हैं। लीडरबोर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखें।
आपके फ़्रेंड लीडरबोर्ड में सिर्फ़ कुल पॉइंट्स दिखेंगे। सबसे ज़्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले दोस्त सबसे ऊपर रहेंगे। इस लिस्ट को स्क्रॉल किया जा सकता है। इसलिए, अगर आप किसी को ढूँढना चाहें तो अपना माउस लीडरबोर्ड पर रखकर नीचे की तरफ़ स्क्रॉल करें।
दोस्तों को कैसे खोजें या इनवाइट करें?
फ़्रेंड लिस्ट के नीचे कुछ-एक बटन दिए गए हैं। आप अपने Facebook के दोस्तों को "Facebook पर और दोस्त खोजें" पर क्लिक करके खोज सकते हैं। आप ईमेल के ज़रिए भी लोगों को बुला सकते हैं। बुलाने के लिए "इनवाइट भेजें" पर क्लिक करें।
अगर आपके दोस्त पहले से डुओलिंगो का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको उनके यूज़रनेम या ईमेल एड्रेस मालूम हैं तो आप उन्हें डुओलिंगो के अंदर खोज सकते हैं।
दोस्तों को फ़ॉलो या अनफ़ॉलो कैसे करें?
डुओलिंगो पर आप भी जिसे चाहे फ़ॉलो कर सकते हैं। फ़ॉलो करने के लिए उनकी प्रोफ़ाइल पर जाएँ और "फ़ॉलो करें" पर क्लिक करके उन्हें अपने फ्रेंड लिस्ट में जोड़ें। उन्हें आपके फ्रेंड रीक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने की जरूरत नहीं है। अगर वे चाहें तो आपको वापस फ़ॉलो कर सकते हैं। अगर वे आपको ब्लॉक करते हैं तो आप उन्हें जोड़ नहीं पाएँगे, फ़ॉलो नहीं कर पाएँगे या उनसे संपर्क नहीं कर पाएँगे। फ़िलहाल आप 1000 लोगों को फ़ॉलो कर सकते हैं। 1000 से ज़्यादा लोगों को फ़ॉलो करना इस समय मुमकिन नहीं है।
किसी दोस्त को अनफ़ॉलो करने के लिए "फ़ॉलो कर रहे हैं" पर क्लिक करें।
नोट: अगर आप किसी को फ़ॉलो नहीं कर पा रहे हैं तो हो सकता है आपका अकाउंट चालू न हो। ऐसी स्थिति में एक पाठ पूरा करें और चेक करें कि आपका ईमेल वेरिफ़ाइड है या नहीं।
किसी को ब्लॉक कैसे करें?
डेस्कटॉप वेब के ज़रिए किसी को ब्लॉक करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें:
- जिनको ब्लॉक करना है, उनकी प्रोफ़ाइल पर जाएँ
- उनकी फ़ोटो के बगल में मौजूद "..." पर क्लिक करें
- "'यूज़रनेम' को ब्लॉक करें" पर क्लिक करें
Android और iOS ऐप के ज़रिए किसी को ब्लॉक करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
- यूज़र की प्रोफ़ाइल पर टैप करें
- स्क्रॉल करके नीचे जाएँ और "यूज़र को ब्लॉक करें" पर टैप करें
- "ब्लॉक करें" पर टैप करके कंफ़र्म करें
नोट: किसी यूज़र को अनब्लॉक करने के लिए "यूज़र को अनब्लॉक करें" पर टैप करें
*फ़ॉलो करने की सीमाएँ:
- 1000 से ज़्यादा लोगों को फ़ॉलो करना मुमकिन नहीं है।
- जिन लोगों पर उम्र का प्रतिबंध है, उन्हें फ़ॉलो करना मुमकिन नहीं है (13 साल के यूज़र)।
- जिन लोगों ने अपने प्रोफ़ाइल को प्राइवेट कर रखा है, उन्हें फ़ॉलो नहीं किया जा सकता है।
- अगर आपका प्रोफ़ाइल इनएक्टिव है तो आप दूसरों को फ़ॉलो नहीं कर सकते हैं। प्रोफ़ाइल दोबारा चालू करने के लिए सिर्फ़ एक पाठ पूरा करें!