डुओलिंगो का इनक्यूबेटर सैंकड़ों स्वेच्छाकर्मियों को नये भाषा कोर्सों को ज़िंदगी देने का मौका देता है। आप भाषा कोर्स बनाने वाले उत्साही लोगों की टीमों में से एक में जुड़ने के लिये आवेदन कर सकते हैं। डुओलिंगो की तरह, योगदाताओं का यह प्रेरणादायक समुदाय दुनिया के लिये मुफ़्त शिक्षा में विश्वास रखता है।
आप इस अद्वितीय प्रोजेक्ट में योगदान देने के बारे में और ज़्यादा नियम और शर्तों में पढ़ सकते हैं।