वेब पर, आप बग की वीडियो बनाने के लिये एक ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ख़ासतौर पर उपयोगी है अगर आप ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं जिसे तस्वीर से नहीं समझाया जा सकता, जैसे आवाज़ की समस्या।
आप जो कर रहे हैं उसकी वीडियो बनाने के लिये आप अपने ब्राउज़र के लिये एक स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाला एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं। कृपया विवरण और समीक्षाएँ ध्यान से पढ़ें।
विंडोज़ और मैक कंप्यूटर पर डाउनलोड की जा सकने वाली ऐप्लिकेशन भी हैं जो वीडियो रिकॉर्ड कर सकती हैं:
एक वीडियो बनायें और उसे अपनी समस्या की शिकायत के साथ जोड़ने के लिये "फ़ाइल जोड़ें" पर क्लिक करें या उसे अपने माउस से पकड़कर इस डिब्बे में डालें जो ऐसा दिखता है (यह बग की शिकायत करने के पन्ने के नीचे होगा)।