पहले चरण में एक कोर्स अभी बन रहा होता है और उसका इस्तेमाल या परीक्षण नहीं किया जा सकता।
दूसरा चरण ("बीटा") तब शुरू होता है जब एक कोर्स पूरा होकर सार्वजनिक हो जाता है। इस समय टीम सीखने वालों की प्रतिक्रिया और विस्तृत परीक्षण की मदद से उसे सुधारना शुरू करती है।
कोर्स स्नातक होकर तीसरे चरण में तब पहुँचता है जब उसकी सारी सिलवटें हटा दी जाती हैं। हालांकि, तीसरे चरण में भी हम हर कोर्स को बेहतर बनाते रहते हैं जिससे सबसे बढ़िया और उपयोगी सीखने का अनुभव दे सकें।