बग की शिकायत कैसे करें?

अगर डुओलिंगो उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है, तो हम बताये जाने के आभारी रहेंगे। हम उपयोगकर्ताओं द्वारा भेजी गयी बग की शिकायतों का इस्तेमाल आपात स्थितियों और अन्य समस्याओं को पहचानने में करते हैं। ध्यान दें कि बग की शिकायतों को हमेशा व्यकतिगत जवाब नहीं मिलता, लेकिन उन पर हमारे डेवलपर्स द्वारा नज़र रखी जाती है और वे हमें सब सीखने वालों का अनुभव सुधारने में मदद करती हैं। आप यहाँ क्लिक करके सीधे हमें बग की शिकायत कर सकते हैं। हो सके तो ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देने की कोशिश करें, जैसे डिवाइस, आपकी आईडी, जब समस्या हुई तब आप क्या करने की कोशिश कर रहे थे और शिकायत के साथ भेजने के लिये एक स्क्रीनशॉट लेने की भी कोशिश करें।

अगर आपको ख़रीददारी या डुओलिंगो प्लस से जुड़ी समस्या है तो फॉर्म पर सूची में से "ख़रीददारी समस्या" चुनें।

अगर आप अपनी प्रोफ़ाइल में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि आपको डुओलिंगो से ईमेल नहीं मिल रहे हैं तो पहले यह पढ़ें