अगर आप किसी भाषा को पहले से जानते हैं और आपको लगता है कि दिए गए पाठ बहुत आसान हैं, तो आप अलग-अलग तरीकों से जल्दी आगे बढ़ सकते हैं जैसे कि स्लेटी रंग में दिखने वाले स्किल और पाठों को अनलॉक करके।
1. प्लेसमेंट टेस्ट दें। प्लेसमेंट टेस्ट तब उपलब्ध होता है जब आप किसी भाषा का कोर्स पहली बार शुरू करते हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि आप ऐसे लेवल से शुरू करें जो आपके लिए बहुत ज़्यादा आसान ना हो।
2. अगर आप एक ही बार टेस्ट देकर एक से ज़्यादा स्किल्स को पार करना चाहते हैं, तो किसी पड़ाव (शतरंज के हाथी का चिन्ह) पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं। ऐसे पड़ाव आपके कोर्स के होम पेज पर जगह-जगह दिखाई देते हैं। पड़ाव को पार करने पर कोर्स में मौजूद सभी स्किल्स लेवल 1 तक अनलॉक हो जाएँगी। पड़ाव क्विज़ एक बार पूरा करने के बाद बदला नहीं जा सकता है।
3. स्किल लेवल को टेस्ट देकर एक-एक करके पार करें: आप किसी भी स्किल के अगले लेवल पर जाने के लिए स्किल टेस्ट दे सकते हैं*। ऐसा करने के लिए बस स्किल पर टैप करें, फिर चाभी के आइकन पर दबाएँ। अगर आपने 3 से ज़्यादा सवालों के ग़लत जवाब दिए, तो स्किल टेस्ट वहीं ख़त्म हो जाएगा।
* व्याकरण स्किल्स में टेस्ट देकर आगे बढ़ने का फीचर नहीं मिलेगा क्योंकि उनमें आमतौर पर 1 या 2 लेवल ही होते हैं।