डुओलिंगो का समर्थन करने के लिये हम अपना विज्ञापन अवरोधक कैसे बंद कर सकते हैं?

विज्ञापन डुओलिंगो पर शिक्षा मुफ़्त रखने में मदद करते हैं। डुओलिंगो में हम यह सुनिश्चित करने के लिये कि विज्ञापन आपके सीखने के अनुभव में दखल न दें, बहुत सारे प्रयास करते हैं। 

अगर आप मुफ़्त भाषा शिक्षा के हमारे मिशन का समर्थन करना चाहते हैं, तो हम आपसे हमारी वेबसाइट और ऐप के लिये विज्ञापन अवरोधकों को बंद करने के लिये कहेंगे।

ज़्यादातर विज्ञापन अवरोधकों में उन्हें कुछ वेबसाइटों के लिये बंद करने की सेटिंग होती है और हम आपको सलाह देंगे कि आप duolingo.com को अपने विज्ञापन अवरोधक की उस सूची में डाल दें। 

अगर आप Google Chrome इस्तेमाल कर रहे हैं तो AdBlock, Adblocker Ultimate या AdBlock Plus को बंद करने के लिये निर्देश यहाँ हैं:

 

AdBlock

  1. ब्राउज़र के ऊपरी दायें कोने से Adblock का मेनु खोलें
  2. "इस साइट के पन्नों पर न चलायें" (Don’t run on pages on this site) पर क्लिक करें
  3. अब AdBlock डुओलिंगो पर नहीं चलेगा

 

AdBlocker Ultimate 

  1. ब्राउज़र के ऊपरी दायें कोने से Adblocker Ultimate का मेनु खोलें
  2. "इस साइट पर चालू" (Enabled on this site) पर क्लिक करें
  3. पेज को रीलोड करें
  4. AdBlocker Ultimate अब डुओलिंगो पर नहीं चलेगा

 

AdBlock Plus

  1. ब्राउज़र के ऊपरी दायें कोने से Adblock Plus का मेनु खोलें
  2. "इस साईट पर इस्तमाल हो रहा है" पर क्लिक करें
  3. पेज को रीलोड करें
  4. Adblock Plus अब डुओलिंगो पर नहीं चलेगा