डुओलिंगो पर विज्ञापन मानक दर्जे के विज्ञापन नेटवर्क, जैसे गूगल और फेसबुक से आते हैं। उन्हें वे नेटवर्क ही चुनते हैं, डुओलिंगो नहीं (जैसे उदाहरण के लिये, अगर गूगल को पता है कि आपको My Little Pony के खिलौने ख़रीदना पसंद है तो वह आपको उसके विज्ञापन दिखायेगा)।
हालांकि, हमने फ़िल्टर लगा रखे हैं जो ऐसे विज्ञापनों को रोक देंगे जो भाषा सीखने वालों को आपत्तिजनक लग सकते हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं – अगर आपको कुछ थोड़ा सा भी अनुचित दिखता है तो एक स्क्रीनशॉट लें, विज्ञापन जिस वेबसाइट पर लेकर जा रहा है उसका पता लिख लें, और abuse@duolingo.com पर उसकी शिकायत कर दें।