डुओलिंगो Plus क्या है?

डुओलिंगो Plus डुओलिंगो के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। डुओलिंगो प्लस इस्तेमाल करने के फ़ायदे:

  • कोई विज्ञापन नहीं: बिना रुकावट के सीखें
  • अनलिमिटेड दिल: ऐप में अनलिमिटेड दिल का फ़ीचर चालू करें ताकि ग़लतियाँ करने पर रुकना ना पड़े
  • ग़लतियाँ सुधारना। ग़लती हो गई? कोई बात नहीं, ख़ास आपके लिए बनाया गया पाठ पूरा करके ग़लतियाँ ठीक करें।
  • हर महीने सिलसिला ठीक करना। आपका सीखने का सिलसिला टूटने पर महीने में एक बार अपने आप ठीक हो जाता है।
  • प्रोग्रेस/महारत क्विज़। देखें आपने किसी कोर्स में कितनी महारत हासिल की है।
  • जब चाहें टेस्ट देकर स्किल पार करें। किसी भी लेवल को टेस्ट देकर पार करें। 
  • अद्भुत स्किल के किसी भी लेवल को जब चाहें, टेस्ट देकर पार करें। सभी स्किल्स में लेवल 6 (अद्भुत) पर पहुँचकर महारत हासिल करें!

साथ ही, डुओलिंगो प्लस के सब्सक्राइबर होने की वजह से आप दुनियाभर के लाखों लोगों को मुफ़्त शिक्षा देने के हमारे मिशन में मदद करते हैं।

 

डुओलिंगो Plus का सब्स्क्रिप्शन कैसे लें? 

आप डुओलिंगो Plus का सब्स्क्रिप्शन iOS ऐप (iTunes), Android ऐप (Google Play) या मोबाइल/डेस्कटॉप वेब के ज़रिए ले सकते हैं। ध्यान दें, सब्स्क्रिप्शन उसी प्लैटफ़ॉर्म द्वारा मैनेज किया जाएगा, जहाँ से आपने सब्स्क्रिप्शन ख़रीदा है। 

डुओलिंगो Plus का सब्स्क्रिप्शन लेने के लिए:

  1. Android/iOS ऐप या वेब वर्ज़न पर 'बाज़ार' टैब पर टैप करें। आप वेब पर Plus आइकन के ज़रिए भी सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं।  
  2. ऊपर डुओलिंगो Plus के बैनर पर मौजूद 'Plus लें/आज़माएँ' चुनें और निर्देश का पालन करें। 
  3. 'सभी प्लान देखें' पर टैप करें
  4. अपना मनपसंद सब्स्क्रिप्शन चुनें। हमारे पास मासिक, सालाना/सिंगल प्लान और सालाना/फ़ैमिली प्लान उपलब्ध है। 12 महीने का सिंगल/फ़ैमिली प्लान सालाना बिल किया जाता है। 
  5. सब्स्क्रिप्शन ख़रीदना कंफ़र्म करें। 

नोट: सब्स्क्रिप्शन कैंसल ना करने पर अपने आप दोबारा शुरू हो जाता है। आप अपने डुओलिंगो Plus का सब्स्क्रिप्शन जब चाहें कैंसल कर सकते हैं। डुओलिंगो Plus का सब्स्क्रिप्शन लेने पर आपकी मौजूदा प्रोग्रेस और सीखने के सिलसिले पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 

 

मुझे Plus का सब्स्क्रिप्शन लेने का विकल्प नहीं दिख रहा है। मैं क्या करूँ? 

डुओलिंगो वेब या मोबाइल ऐप पर Plus का विकल्प ना दिखने पर अपनी स्कूल सेटिंग देखें। अगर आप किसी क्लासरूम में शामिल हैं तो आपको डुओलिंगो Plus का विकल्प नहीं दिखेगा। Plus का सब्स्क्रिप्शन लेने के लिए क्लासरूम छोड़ना होगा। अगर आप सब्स्क्रिप्शन लेने के बाद क्लासरूम में शामिल होना चाहते हैं तो क्लासरूम कोड संभाल कर रखें।