अगर आप कोई ख़ास ईमेल या सूचनाएँ नहीं पाना चाहते हैं तो आप अपनी सेटिंग में इसे बदल सकते हैं।
ध्यान दें कि यह कुछ ऐसी घोषणाओं को प्रभावित कर सकता है जिनके लिये आप सूचित किया जाना चाहते हों (जैसे किसी नयी भाषा का आना), असाइनमेंट, और अन्य महत्वपूर्ण डुओलिंगो सूचनाएँ--इसलिये ऐसा करते समय सावधान रहें।
2. दायीं ओर "सूचनाएँ" पर क्लिक करके अपने सूचना डैशबोर्ड में बदलाव कर सकते हैं।
उदाहरण के लिये अगर आप किसी के आपको फॉलो करने पर सूचना नहीं पाना चाहते तो आप उस डिब्बे से सही का निशान हटा सकते हैं। ऊपर दायीं तरफ दिए गए हरे बटन पर दबा कर बदलाव करना ना भूलें।
नोट: अगर आपको कार्यक्रम की सूचनाओं में बदलाव करने की जरूरत पड़ें तो अपनी प्राथमिकता यहाँ दर्ज करें।
एंड्रॉइड और iOS ऐप पर:
1. प्रोफ़ाइल टैब पर क्लिक करें और फिर ऊपरी दायीं ओर "सेटिंग" पर क्लिक करें।
2. नीचे की तरफ अंकित सूचनाएँ पर जाएँ और कई तरह की सुविधाएं जैसे अभ्यास के लिए याद दिलाना, मुकाबले, स्ट्रीक फ्रीज़, नए फॉलो करने वाले आदि के लिए दिए जाने वाली ईमेल और पुश सूचनाएँ चालू या बंद कर सकते हैं...
नोट: अगर आप ऐप के अंदर दी जाने वाली सूचनाएँ चालू करते हैं तो आपको अपने डिवाइस पर सूचनाएँ देने की अनुमति देने का विकल्प चालू करना पड़ सकता है