अगर आप चाहें तो अपने ईमेल पता की जगह अपनी आईडी से लॉग इन कर सकते हैं। आपकी आईडी सबसे अलग होती है और इसमें ख़ास अक्षर या ख़ाली जगह नहीं हो सकते। कभी-कभी आपके प्रोफ़ाइल बनाते समय यह अपने आप बन जाती है। आईडी का पता लगाने के लिए निर्देश नीचे दिए गए हैं।
वेब पर:
अपनी प्रोफाइल में लॉग इन करने के बाद बस अपनी फोटो पर दबाएं और "आपकी प्रोफाइल" या "सेटिंग" चुनें। दोनों ही विकल्प आपकी आईडी को दर्शाएंगे। आप अपनी आईडी प्रोफाइल सेटिंग में जाकर भी बदल सकते हैं।
एंड्रॉइड और iOS पर:
1. ऐप के निचले हिस्से में दिए गए प्रोफाइल टैब को चुनें।
2. आपका नाम ऊपर की ओर दिखाई देता है। ध्यान दें की आपका नाम आपकी आईडी से अलग होता हैं। आपका नाम आपके मुकाबले में दिखाई देगा जबकि आपकी आईडी अलग होगी।
3. "सेटिंग"/गियर चिन्ह पर दबाने से आपकी आईडी आपके डुओलिंगो प्रोफाइल की जानकारी के साथ दिखाई देगी। यहाँ पर आप अपने प्रोफाइल की जानकारी में बदलाव भी कर पाएंगे।
अगर आपको अपनी आईडी बदलने की ज़रूरत पड़े तो कृपया इन निर्देशों का पालन करें।