क्या डुओलिंगो के बारे में कोई ऑफ़िशियल स्टडी है?

हाँ! डुओलिंगो के बारे में स्टडी करने के लिए हमारी PhD धारकों की एक टीम लगातार काम करती रहती है। यह टीम विज्ञान के माध्यम से नई भाषाएँ सीखने के सबसे अच्छे तरीकों का पता लगाती है। न्यू यॉर्क की सिटी यूनिवर्सिटी और साउथ कैरोलाइना यूनिवर्सिटी द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक, डुओलिंगो पर लगभग 34 घंटे तक भाषा सीखना किसी यूनिवर्सिटी में 1 सेमेस्टर तक भाषा सीखने के बराबर है। स्टडी की पूरी रिपोर्ट यहाँ देखें

इस स्टडी से जुड़े रिसर्च पेपर देखने के लिए हमारे ऑफ़िशियल रिसर्च पेज पर जाएँ और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल और उससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानने के लिए मेकिंग डुओलिंगो ब्लॉग पढ़ें!